मोहन की आन बान किशोरी से पूछिए,
क्या सुख है चाँद में ये चकोरी से पूछिए |
बिंद बिरहान से खाली है कलेजा ,
क्या सुख है इसमें ये बांस कि पोरी से पूछिए |
उभरा है कौन इस कारे के रंग में डूब के ?
कारे के रंग में डूबी इस गोरी से पूछिए |
इस बरसाने में क्यों होती है प्रेम की बरसात ?
ये बात बड़े राज की जरा चोरी से पूछिए |
No comments:
Post a Comment